लाल बाबा के 19वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में सती घाट पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
लाल बाबा आश्रम सती घाट, बक्सर में पूज्य लाल बाबा सरकार के 19वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आध्यात्मिक अनुष्ठान 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रतिदिन श्रद्धाभाव और भक्ति‐रस से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित होगा।
इस पावन कथा का वाचन पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री बैकुंठनाथ जी महाराज, पीठाधीश्वर मायामधुसूदन धाम, हरिद्वार के श्रीमुख से होगा। श्रद्धालु प्रतिदिन कथा के दिव्य सान्निध्य में श्रीराम चरित की व्याख्या, भक्ति, धर्म और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों का गूढ़ ज्ञान प्राप्त करेंगे। आयोजन समिति एवं आश्रम के महंत सुरेन्द्र जी महाराज ने बताया कि यह कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, शांति और सद्भाव का संदेश देने वाला आध्यात्मिक पर्व है। उन्होंने सभी नगरवासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर श्रीराम कथा के अमृत‐रस का लाभ उठाएँ और इस दिव्य आयोजन को सफल बनाएं।
कथा महोत्सव का समापन 16 दिसंबर को विशाल और भव्य सत्संग भंडारा के आयोजन के साथ किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। लाल बाबा आश्रम परिसर इन दिनों भक्ति, सजावट और तैयारियों से आलोकित है तथा पूरा वातावरण भक्तिमय रंग में रंगा हुआ है। यह अवसर बक्सर ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष आध्यात्मिक अनुभव का होगा।





