राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए बक्सर की टीम रवाना
2 से 4 दिसंबर तक रोहतास में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विद्यालय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रोहतास जिला द्वारा दिनांक 2 दिसंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बक्सर जिला की बास्केटबॉल बालक अंडर- 14 एवं बास्केटबॉल बालक अंडर-17 की टीम को सोमवार को डीएम डॉ विद्यानन्द सिंह,डीडीसी आकाश चौधरी एवं अपर समाहर्ता बक्सर, अरूण कुमार सिंह, विनित कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, बक्सर, श्री बहादुर, वरीय उपसमाहर्ता, बक्सर व आलोक नारायण वत्स, वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बक्सर द्वारा खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर अधिकारियों ने खिलाड़ियों को किट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकांमना देते हुए राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया ।
खिलाड़ियों में अंडर-14 बालक बक्सर की टीम में कैम्ब्रिज स्कूल, बक्सर के प्रियाशु मिश्रा, अंश सिंह, रिशि राज साह, तथा फाउण्डेशन स्कूल, बक्सर के अमृत राज, अतुल्य कुमार सिंह, इशान पाण्डेय, आस्तिक कुमार पाण्डेय, तथा बालक अंडर- 17 बालक, बक्सर की टीम में फाउण्डेशन स्कूल, बक्सर के अभिषेक कुमार, उत्कर्ष सिंह, आयुष कुमार, सच्चिदानन्द पाण्डेय, रवि कुमार, तथा उच्च विद्यालय खण्डरीचा के अभिषेक यादव का चयन किया गया है। मौके पर कन्हैया सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, मदन कार्यपालक सहायक, संजय कुमार, राकेश रंजन उपाध्याय, अश्वनी राय, वशिष्ठ प्रसाद, त्रिलोकी नाथ तिवारी मौजूद थे।





