POLITICS
बक्सर विधानसभा से स्क्रूटनी में पांच अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत
बक्सर विधानसभा क्षेत्र से कुल इक्कीस अभ्यर्थियों ने दाखिल किया था नामांकन का परचा



न्यूज विजन। बक्सर
बक्सर विधानसभा चुनाव में कुल इक्कीस प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। शनिवार को अनुमंडल सह निर्वाची कार्यालय परिसर में नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई। निर्वाची कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल पांच अभ्यर्थियों का नामांकन विभिन्न त्रुटियों के चलते अस्वीकृत कर दिया गया है।












बक्सर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि त्रुटियों के चलते निर्दलीय प्रत्याशी सुधाकर मिश्रा, हिन्दुस्तान विकास दल के ताफीर हुसैन, प्रमोद मिश्रा निर्दलीय, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुरेंद्र कुमार सिंह और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी धर्मेंद्र राम का नामांकन अस्वीकृत किया गया है। इस तरह से कुल 16 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किया गया है।

