POLITICS

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ओम जी यादव का शक्ति प्रदर्शन, सैकड़ों समर्थकों संग निकाला भव्य रोड शो

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार का दिन बक्सर में राजनीतिक रूप से खास रहा। भाजपा युवा मोर्चा के समर्पित सदस्य रहे ओम जी यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी चुनावी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए शहर के ऐतिहासिक किला मैदान से सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य रोड शो निकाला।

 

यह रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों वीर कुंवर सिंह चौक, रामरेखा घाट रोड, पीपी रोड, ठठेरी बाजार होते हुए पुनः किला मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जगह-जगह समर्थकों ने ओम जी यादव का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरा इलाका “ओम जी यादव ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। समर्थक जोश और उत्साह में झूमते हुए अपने नेता के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। सुबह से ही रोड शो की सूचना पर किला मैदान में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहर की गलियों में जाम जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन जनसैलाब के बीच लोगों में जोश और उत्साह देखने लायक था।

 

मीडिया से बातचीत में ओम जी यादव ने कहा कि नामांकन केवल एक औपचारिकता है, असली ताकत जनता का आशीर्वाद और उनका प्यार है। कुछ तकनीकी कारणों से आज नामांकन नहीं हो सका, लेकिन बुधवार को पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जनता का जो प्यार और समर्थन मुझे मिल रहा है, वही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह रोड शो केवल जनसमर्थन का प्रतीक नहीं बल्कि बक्सर विधानसभा क्षेत्र में एक सशक्त राजनीतिक संदेश भी है। ओम जी यादव के इस शक्ति प्रदर्शन ने स्थानीय राजनीति में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

सूत्रों के अनुसार, नामांकन के बाद ओम जी यादव अपने जनसंपर्क अभियान को और तेज करेंगे। वे प्रत्येक पंचायत, वार्ड और मोहल्ले में जाकर आम जनता से सीधे संवाद करेंगे और समर्थन जुटाने में पूरी ताकत झोंक देंगे। बक्सर में मंगलवार का यह दृश्य किसी बड़े राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं था। युवा, महिला, व्यापारी, किसान हर वर्ग के लोग इस रोड शो में शामिल हुए। इस तरह मंगलवार का दिन बक्सर विधानसभा की सियासत में नया उत्साह और जोश भर गया। अब सबकी निगाहें बुधवार को होने वाले औपचारिक नामांकन पर टिकी हैं, जिसके बाद ओम जी यादव का चुनावी अभियान और रफ्तार पकड़ने की संभावना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button