छठ पोखरा की सफाई के दौरान डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी गांव में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के उत्तर बधार स्थित पानी भरे तालाब में डूबने से 20 वर्षीय युवक प्रेमजीत कुमार सिंह, पिता प्रमोद कुमार सिंह, की मौत हो गई। प्रेमजीत अपने साथियों के साथ छठ महापर्व की तैयारी के तहत उत्तर टोला स्थित छठ पोखरा की सफाई करने गया था।








जानकारी के अनुसार, सफाई का कार्य समाप्त करने के बाद सभी युवक उत्साह में पोखरे में नहाने लगे। इस दौरान वे धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर बढ़ गए। अचानक प्रेमजीत और उसके कुछ साथी पानी में डूबने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवकों को बाहर निकाला। प्रेमजीत को अचेत अवस्था में बाहर निकालने के बाद तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और नजदीकी निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




सूचना मिलने पर धनसोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मीर बिस्मिल्लाह, अशोक सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज सिंह, मुसाफिर सिंह, राकेश कुमार सिंह, सरपंच हदीस और जितेंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने राज्य सरकार से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने अन्य युवाओं से अपील की कि गहरे पानी वाले तालाबों या पोखरों के समीप बिना जानकारी या सुरक्षा के कभी न जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

