इंटेंसिफाइड कैंपेन 2025 के तहत एड्स जागरूकता कार्यक्रम, +2 उच्च विद्यालय, इटाढ़ी में विद्यार्थियों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के विभिन्न विद्यालयों में चल रहे “इंटेंसिफाइड कैंपेन 2025” के तहत एड्स जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज एक विशेष कार्यक्रम +2 उच्च विद्यालय, इटाढ़ी, बक्सर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रति सजग, सचेत और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जागरूक बनाना था।








इस अवसर पर Red Ribbon Club के जिला नोडल पदाधिकारी एवं महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के सहायक प्राध्यापक डॉ. रास बिहारी शर्मा ने सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरम, सोनू कुमार, अजय कुमार और पीयर एजुकेटर टीम के साथ मिलकर कार्यक्रम का नेतृत्व किया। सुंदरम ने प्रश्न पुछ कर विद्यार्थियों के बीच अपनी पहचान योग्य शिक्षक के रूप में बनाई तो सोनु ने सभी को बैठने और व्यवस्थित करने में और अजय ने फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी में अपना योगदान दिया । साथ ही जिले के अन्य विद्यालयों में भी इसी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में लगभग 120 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों के बीच क्विज़ एवं समूह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिससे वे एड्स, डेंगू, मलेरिया, डायरिया और टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों की जानकारी को और गहराई से समझ सके। डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को इन बीमारियों के लक्षण, संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय एवं इनसे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जीवाणुओं और विषाणुओं से होने वाले संक्रमण पर भी रोचक चर्चा की। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए और सही जवाबों पर जोरदार तालियों के साथ माहौल उत्सव जैसा बन गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 6 पुस्तकों का सेट उपहार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सराहना एवं प्रोत्साहन भी दिया गया।




विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें से मिस बबली कुमारी एवं प्रवीण सर ने बढ़ चढ़ अपना विशेष योगदान दिया और दिये गये पुस्तकों के महत्व पर विद्यार्थियों से चर्चा की। इस अवसर पर सम्मानित और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में प्रमुख नाम हैं विद्या कुमारी, अंकिता, सलमा खातून, गुलनाज खातून, राबिया खातून, रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, खुशबू कुमारी, रेणु कुमारी, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, संजना कुमारी, उर्मिला कुमारी, सुगंधा कुमारी, श्रेया कुमारी, अंशु कुमारी, साक्षी गुप्ता, प्रिया कुमारी, सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुशवाहा, ताजुद्दीन अंसारी, विकास कुमार, जुम्मन अंसारी, दिव्यांश चौबे, काशिफ जमाल, दीपू कुमार, सूरज कुमार, उज्जवल केसरी, राहुल कुमार, अभय कुमार, गोविंद कुमार, हिमांशु कुमार, दीपक कुमार चौहान, अंश कुमार, अनुज कुमार, आकाश कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार, शुभम दुबे, आमीन अंसारी, आयुष कुमार, आशीष कुमार, रंजन कुमार, मारुति कुमार, विकास यादव, सीपू कुमार गुप्ता, शिवम केशरी, अभिषेक कुमार, राज केसरी, पंकज कुमार पाल, मुकेश कुमार, सैफ अली, गगन कुमार, गोलू कुमार, पीयूष कुमार, रिशु कुमार यादव, आमिर इद्दर्शी, अमित शाह, शंभू कुमार यादव, दिनेश कुमार, शुभम कुमार, आयुष कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार, अंशु कुशवाहा आदि।
डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को जागरूक बनाना ही इस अभियान का सबसे बड़ा उद्देश्य है। जब विद्यार्थी सही जानकारी प्राप्त करेंगे तो न सिर्फ वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे, बल्कि समाज में भी स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश फैलाएँगे। ज्ञान ही बीमारी के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार है। कार्यक्रम का समापन उत्साह, ताली और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि समाज में एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया जाएगा और स्वच्छता व स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर सब मिलकर एक सशक्त व स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देंगे।

