आरा-बक्सर फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, चालक हुआ फरार



न्यूज़ विज़न। बक्सर
आरा-बक्सर फोरलेन (NH-922) पर सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापसागर पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।








हादसे के बाद फोरलेन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इसी बीच क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्णा शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को चिंताजनक बताया है। घायल की पहचान बिक्कू शर्मा (35 वर्ष) पिता विष्णु शर्मा, निवासी लंगटु महादेव मंदिर के समीप, डुमरांव नगर के रूप में हुई है। वे भारद्वाज मेडिकल के संचालक हैं और सोमवार की शाम अपने कार्य से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।




प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय कार की रफ्तार बहुत अधिक थी, और टक्कर के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर फोरलेन पर बढ़ती रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने मांग की है कि फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी, नियमित पुलिस गश्ती और स्पीड ब्रेकर लगाने की व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, समाजसेवी संगठनों और आम नागरिकों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

