मुखिया के अधिकारों का किया जा रहा है हनन, 16 अगस्त से होगा आंदोलन का आगाज -मिथिलेश




न्यूज विजन । बक्सर
बुधवार को शहर के गोयल धर्मशाला स्थित सभागार में जिला के समस्त मुखिया की एक विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजपुर प्रखंड के स्थानीय पंचायत के मुखिया अनिल सिंह के द्वारा किया गया। तथा संचालन ग्राम पंचायत पवनी के मुखिया प्रतिनिधि रोहित ओझा ने किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय उपस्थित रहे। बैठक में ग्राम पंचायतों में चल रही जनहित की योजनाओं में पंचायत के कर्मियों से लेकर के जिला के पदाधिकारियों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही के प्रति एक प्रस्ताव पास किया गया। कबीर अंत्येष्टि, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना अत्यंत खेद जनक है। इस बैठक में बिहार मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने उपस्थित मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से ग्राम पंचायत के मुखिया के अधिकारों का दिनों दिन हनन किया जा रहा है वह अत्यंत खेद जनक है। यदि समय रहते हुए केंद्र एवं प्रदेश की सरकार संज्ञान नहीं लेती है तो बिहार प्रदेश के मुखिया संघ के द्वारा पंचायत के प्रदेश एवं केंद्र तक रैली एवं आंदोलन के माध्यम से अपनी बात को पहुंचाया जाएगा। यदि सरकार हमारी नहीं सुनेगी तो हम सभी के द्वारा केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं को सिरे से बहिष्कार कर देंगे । आगामी 16 अगस्त से मुखिया संघ के द्वारा इस आंदोलन को धार देने का काम किया जाएगा। बैठक में मुखिया कविता देवी, रेखा देवी, ज्योति गुप्ता, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, श्री भगवान सिंह, उपेंद्र सिंह, मुन्ना चौबे, मुन्ना सिंह, मदन राय, भोला सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल चौबे, दिवाकर सिंह, अरविंद राम, प्रमोद पांडे, धर्म कुमार सिंह, विनोद, चंदन कुमार पाल, असगर अली, अजीत यादव समेत सैकड़ों मुखिया उपस्थित रहे।

