POLITICS

राजपुर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान संतोष निराला ने किसानों और युवाओं के हित में संकल्पित रहने का दिया भरोसा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
राजपुर विधानसभा क्षेत्र की धरती सदैव से कृषि प्रधान रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में सात निश्चय योजना सहित कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम लागू किए हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है।

 

विशेषकर कृषि क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को बीज एवं कृषि उपकरणों पर सब्सिडी उपलब्ध कराना, बोरिंग व मोटर को विद्युत सब्सिडी से जोड़ना तथा किसान सलाहकार एवं समन्वयक जैसे पदों पर युवाओं को रोजगार देना, किसानों और युवा शक्ति दोनों को सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान वक्ताओं ने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं। नहरों में पानी उपलब्ध कराने से लेकर जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलवाने तक, हर संभव प्रयास कर किसानों को राहत पहुँचाने का काम किया गया है।

 

सभा में यह संकल्प लिया गया कि जनता की सेवा ही सर्वोपरि है और क्षेत्र की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। जनसंपर्क अभियान के अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। इनमें ओमप्रकाश सिंह, लव कुशवाहा, सज्जन राम, उपेन्द्र मुखिया, कमलेश राम, ददन सिंह, दारोगा राम, शिवजी चौधरी, अनिल मास्टर, टूना राम, जितेन्द्र सिंह, रामेश्वर पहलवान, विमलेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनिरुद्ध तिवारी समेत सैकड़ों सम्मानित लोग शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button