POLITICS

बक्सर विधानसभा में बदलाव की लहर, रानी चौबे ने सदर विधायक पर साधा निशाना

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
भाजपा प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट रानी चौबे ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में यहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की अगुवाई में बिहार के अन्य हिस्सों में विकास की गंगा बह रही है, उसी दौरान बक्सर विधानसभा क्षेत्र अपने ही प्रतिनिधि की लापरवाहियों के कारण “नरक जैसी स्थिति” में पहुंच गया है।

 

रानी चौबे ने कहा कि एनडीए सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं, किसानों और युवाओं के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने महिलाओं को संसद एवं विधानसभा में आरक्षण देने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने दावा किया कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों में जनता बदलाव के मूड में है और बक्सर की जनता विगत दस वर्षों के कामकाज का हिसाब मांगने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि यहां एनडीए का कोई भी प्रत्याशी उतरे, जनता उसे हाथों हाथ लेगी। पार्टी जिसको भी मैदान में उतारेगी, बक्सर से उसकी जीत तय है।

 

भाजपा पैनलिस्ट ने आगे कहा कि पूरे बिहार में एनडीए की लहर है और 2025 में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 200 से अधिक सीटों के साथ बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला, किसान हितैषी योजनाएं, युवाओं को रोजगार एवं अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में उठाए गए कदम एनडीए की सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं। इन उपलब्धियों के आधार पर जनता विपक्ष को नकारते हुए एनडीए को भारी बहुमत देगी। उन्होंने बक्सर की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले वर्षों की उपेक्षा अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बक्सर की जनता बदलाव चाहती है और 2025 इसका गवाह बनेगा।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button