पेंशनर एसोशिएशन के राज्यमंत्री भोला शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित



न्यूज विजन । बक्सर
जिला पेंशनर एसोसिएशन के तरफ से एसोसिएशन के राज्य महामंत्री दिवंगत भोला शर्मा के स्मृति में पुराना सदर अस्पताल परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष संजय त्रिपाठी एवं संचालन पेंशनर एसोसिएशन के जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा ने किया। वक्ताओं ने कहां की अखिल भारतीय पेंशनर फेडरेशन की बैठक जो नागपुर में हुई थी,वहां से वापस आने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। स्व भोला शर्मा कर्मठ तो इतने थे ना सिर्फ बिहार में पेंशनर एसोसिएशन का गठन किया बल्कि अखिल भारतीय पेंशन फेडरेशन के निर्माण में इनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता और पेंशनर फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद को सुशोभित किए। पटना जिला के जिला मंत्री राज्य महासंघ के संयुक्त मंत्री के रूप में सराहनीय कार्य उन्होंने किया उनके दिवंगत होने से हम काफी मर्माहत है या पेंशनर एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है1 दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। इस मौके पर अमरनाथ सिंह, महावीर पंडित, परमहंस सिंह, हरेराम सिंह, नित्यानंद ओझा, मदन, विनोद मोची, नित्यानंद श्रीवास्तव, बृजमोहन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

