विस्तारित क्षेत्र वार्ड 12 का ईओ व मुख्य पार्षद ने किया निरीक्षण, कीचड़ व फिसलन भरे रास्ते से जल्द मिलेगी निजात




न्यूज विजन | बक्सर
नगर परिषद की ईओ प्रेम स्वरूपम और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी ने विस्तारित क्षेत्र पांडेयपट्टी व मितरलोक कालोनी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दलित छात्रवास समेत अन्य एरिया का जायजा लिया। मौके पर वार्ड संख्या 12 के प्रतिनिधि राजू ठाकुर ने अपनी वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हल्की बारिश होने के बाद जो भी कच्चा रास्ता है वह चलने लायक नहीं रह जाता है। कीचड़ और पानी लगने से रास्ते में फिसलन हो जाती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कच्चा रास्तों का पक्कीकरण और नाला का निर्माण करा दिया जाय तो वार्ड में रहने वाले लोग और राहगीरों को आने-जाने में काफी सहूलियत हो जाएगी।
मौके पर ईओ प्रेम स्वरूपम और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी वार्ड पार्षद के बातों पर सहमति जताते हुए कहा कि सही है कि हल्की बूंदा-बांदी में रास्ते में कीचड़ हो जाता होगा। भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद राजू रास्ते का पक्कीकरण कराने पर विशेष जोर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड पार्षद के सुझाव को ध्यान में रखते हुए मौके पर मौजूद नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार एवं कनीय अभियंता को सड़क को पक्कीकरण करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। भ्रमण में वार्ड पार्षद हिटलर सिंह कुशवाहा समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

