पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया एस एस पैलेस का उदघाटन
बाईपास रोड में पांच हजार एस्कवायर फिट में वातानुकूलित हॉल, शादी विवाह व अन्य मौके पर बुकिंग हुआ आरम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के बाईपास रोड कोइरपुरवा स्थित आदर्श शिशु मंदिर विद्यालय के समीप एस एस पैलेस का भव्य शुभारम्भ हुआ, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन के पश्चात श्री कुशवाहा ने पौधारोपण भी किया।











एस एस पैलेस के प्रोप्राइटर संजय सिंह ने बताया की बक्सर शहर में पांच हजार एस्क्वायर फिट का इकलौता वातानुकूलित हॉल है जिसका शुभारम्भ होने के साथ शादी विवाह, पार्टी, मीटिंग के साथ अन्य के लिए बुकिंग आरम्भ हो गया है। बैंकेट हॉल में पार्किंग व्यवस्था और वातानुकूलित कमरे भी उपलब्ध है। वही संजय सिंह के पुत्र सुमित सिंह ने बताया की हमारे बैंकेट हॉल की बुकिंग के दौरान शादी विवाह के लिए सभी तरह की व्यवस्था है आप चाहे तो सिर्फ आकर तनाव मुक्त होकर विवाह कर सकते है। और चाहे तो सिर्फ हॉल की भी बुकिंग करवा सकते है। वही गरीब परिवार की बच्चियों की शादी के लिए विशेष छूट दी जाएगी। उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, अति पिछड़ा मंच के जिला संयोजक सरोज राजभर, बृजमोहन ठाकुर, विजय कुशवाहा, दीना ठाकुर, बबन कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, इंजिनियर ओमप्रकाश सिंह समेत अनेको लोग मौजूद रहे।

