रेडियंट पब्लिक स्कूल में नटखट कान्हा और राधा का मनमोहक रूप
जन्माष्टमी के पूर्व रूप सज्जा का हुआ आयोजन



न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। उप प्रधानाचार्य श्यामली सिंह की देखरेख में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण के वेश में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।








छोटे-छोटे कान्हा और राधा जब सजे-धजे कक्षाओं में पहुंचे, तो मानो स्कूल में मथुरा-वृंदावन का नजारा जीवंत हो उठा। शिक्षिकाओं ने क्लास रूम को रंग-बिरंगे फूलों, झांकी और सजावट से सुसज्जित किया, जहां भगवान श्रीकृष्ण के बचपन की झलक प्रस्तुत की गई। विद्यालय के निदेशक पारसनाथ सिंह ने कहा कि बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं, और श्रीकृष्ण का बचपन नटखट मस्ती से भरा रहा है। प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह ने भावुक होकर कहा कि आज लग रहा है जैसे हम मथुरा-वृंदावन पहुंच गए हों।




उप प्रधानाचार्य श्यामली सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की। राधा-कृष्ण के रूप में नजर आए बच्चे जिसमे आर्यन कुमार सिंह, हरिओम, अंशिका, शाश्वत, कनक, शुभ पांडे, अनाया, नित्य, भावी ए. लाल दिव्यांशा, दिव्यांशी, शशिकांत, अनन्या, सानवी, सिद्धांत, परिणिका समेत कई अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम में रघुनाथ शर्मा, प्रभाकर मिश्रा, चन्दन सिंह, रवि, संतोष शुक्ला, अनिल उपाध्याय, श्रीराम, राहुल, गौरव, संतोष, पुष्पा शर्मा, रेखा तिवारी, विभा सिंह, सोनी सिंह, पलक, प्रतीक्षा, तनु, अंजली प्रज्ञा, गायत्री सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
वीडियो देखें :

