POLITICS

भाजयुमो जिलाध्यक्ष के सम्मान में भव्य समारोह, रोड शो के साथ कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन शहर के अम्बेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में किया गया। इस अवसर को भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह के रूप में भी मनाया गया, जिसमें जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं की ओर से सीनियर कार्यकर्ताओं के सम्मान से हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी की असली ताकत उसकी कार्यकर्ता शक्ति है, और युवाओं द्वारा अपने वरिष्ठों के प्रति सम्मान प्रकट करना संगठनात्मक परंपरा को मजबूत करता है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे ने युवाओं को संगठनात्मक अनुभव साझा किए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन के प्रति समर्पित भाव से काम करें और अधिक से अधिक नए युवा साथियों को पार्टी से जोड़ें। उन्होंने कहा कि आज देश को ऊर्जावान, राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित युवाओं की आवश्यकता है। इस अवसर पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, भोला सिंह, राजवंश सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और नए जिलाध्यक्ष को बधाई दी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए पार्टी की नीति और सिद्धांतों का प्रसार गांव-गांव तक करें।

 

भव्य रोड शो का आयोजन

कार्यक्रम के पश्चात अविनाश पांडेय के नेतृत्व में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया, जो अम्बेडकर चौक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों से होता हुआ वीर कुंवर सिंह चौक पर समाप्त हुआ। रोड शो में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भाजयुमो के झंडों से सजे वाहनों, जयकारों और नारों से पूरा शहर गूंज उठा। इस दौरान राष्ट्रवादी गीतों और नारों से माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। इस अवसर पर लक्ष्मण शर्मा, विभोर द्विवेदी, बिट्टू सिंह, अक्षय ओझा, रूपेश दुबे, सत्येन्द्रजी, विक्की सिंह, विपुल राय, शिवम पाहवा, प्रह्लाद, अर्जुन सिंह, मुन्ना यादव, सोनू कुशवाहा समेत सैकड़ों युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भव्यता और अनुशासन ने यह साबित कर दिया कि भाजयुमो जिले में एक संगठित और सक्रिय इकाई के रूप में कार्य कर रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button