30 बिहार बटालियन के कैडेटों ने चलाया गंगा सफाई अभियान, दिया स्वच्छता का संदेश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्वच्छ भारत मिशन को और सशक्त बनाते हुए मंगलवार को 30 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा एक व्यापक गंगा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान की अगुवाई कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन ने की। उनका साथ देने के लिए दर्जनों एनसीसी कैडेटों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत सिपाही घाट पर विशेष रूप से सफाई की गई। घाट के आसपास और गंगा किनारे फैले प्लास्टिक, थर्माकोल, बोतलें और अन्य कचरे को कैडेटों ने एकत्र किया और साफ-सफाई का वास्तविक उदाहरण प्रस्तुत किया।






कार्यक्रम के दौरान कर्नल रितेश रंजन ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह समाज के सामूहिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और नदियों की पवित्रता को बनाए रखने का भी एक मजबूत आधार है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अभियान युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हैं और उन्हें देश व समाज के प्रति सजग नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर 30 बिहार बटालियन के सीएचएम नितेश कुमार और सीएफएन आलोक रंजन भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया और स्वच्छता के इस महान उद्देश्य में सक्रिय भागीदारी की।


कैडेटों ने हाथों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन वाली तख्तियां लेकर आम जनता को स्वच्छता का संदेश दिया और अपील की कि वे भी सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं और गंगा जैसी पवित्र नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग करें। इस अभियान ने स्थानीय लोगों के बीच भी स्वच्छता के प्रति चेतना जगाई और यह साबित किया कि जब युवा जागरूक होते हैं, तो बदलाव निश्चित होता है।

