बिहार बंद के दौरान महागठबंधन का प्रदर्शन, चक्का जाम कर एनडीए पर साधा निशाना
वक्ताओं ने कहा : "गरीबों के वोट पर हमला" नहीं करने देंगे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के आरोप को लेकर महागठबंधन के आह्वान पर बुधवार को बिहार बंद के दौरान बक्सर में जोरदार प्रदर्शन हुआ। बक्सर शहर के ज्योतिप्रकाश चौक पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया, जिससे सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक अजित कुशवाहा, कांग्रेस युवा प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय, राजद नेता राजेश यादव, वीआईपी नेता एस के सैनी, राजद नेत्री आनंद रंजना, श्वेता पाठक, पूजा यादव समेत सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग जानबूझकर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के वोट काट रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया और कहा कि महागठबंधन जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा।







प्रदर्शन के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से महागठबंधन के नेताओं ने अपनी बात रखी और अंत में चेतावनी दी कि अगर मतदाता सूची से नाम गायब करने की कार्रवाई पर रोक नहीं लगी तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा।
वीडियो देखें :


