विद्या भारती की पहल : पिछड़े और वंचित समाज के नन्हे भविष्य के विकास के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शिक्षण एवं सामाजिक उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाली विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित सेवा बस्ती के संस्कार केंद्रों से आए छात्र छात्राओं ने नगर के सिविल लाइंस स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में आयोजित चित्रकला तथा हिन्दी और अंग्रेजी प्रतियोगिता में भाग लिया।







जिला स्तरीय सत्रह संस्कार केंद्रों से आए हुए चुनिंदा एक्कावन छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता में हिंदी सुलेख में आदित्य वर्मा, चौसा प्रथम, पीयूष कुमार, नेहरू नगर द्वितीय तथा आशु कुमारी, नया भोजपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख में प्रियोशी पांडे, अहिरौली ने प्रथम, ज्योति कुमारी, चौसा ने द्वितीय और दृष्टि कुमारी शांति नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही चित्रकला में दुर्गा कुमारी,चौसा वीरन कुमार, रामगढ, तथा सिया कुमारी, मठिया मोहल्ला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी संस्कार केंद्र के सभी आचार्य, दीदी एवं सभी छात्र छात्राओं सहभोज किया। संस्कार केंद्रो मेें निशुल्क पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में आत्म विश्वास भरने वाले इस कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सेवा प्रमुख गंगा चौधरी व परमेश्वर जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रधानाचार्य सिंह ने इस कार्यक्रम को समाज के पिछड़े व वंचित और “ड्रॉप आउट” भारत के नन्हें भविष्य के बौद्धिक और सामाजिक विकास के निमित्त विद्या भारती का अहर्निश प्रयास बताया।

