बिहार में अपराध बेलगाम, सरकार सर्कस में तब्दील : सदर विधायक संजय कुमार तिवारी का बड़ा हमला




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार नाम मात्र की है, यह सुशासन की नहीं, बल्कि “सर्कस की सरकार” बनकर रह गई है। विधायक तिवारी ने कहा कि बक्सर जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन अब तक एक भी अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और शासन-प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है।






उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में भी हालात बेहद चिंताजनक हैं। हाल ही में एडीजी रैंक के एक अधिकारी की गाड़ी पर अपराधियों ने सरेआम फायरिंग कर दी। जवाब में उनके अंगरक्षक ने भी गोली चलाई, फिर भी अपराधी फरार हो गए। यह घटना इस बात का सबूत है कि राज्य की राजधानी भी सुरक्षित नहीं रही। विधायक तिवारी ने छपरा जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना का भी जिक्र किया, जहां 2 व्यवसायियों की एक साथ हत्या कर दी गई। उन्होंने इसे “कुशासन का चरम” करार दिया और कहा कि यह कोई लोकतंत्र नहीं, बल्कि जंगलराज है।

उन्होंने कहा, “यह सरकार अब जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से असफल हो चुकी है। जनता अब इस जंगलराज को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। आगामी चुनावों में बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर बदलाव लाएगी।” उन्होंने दावा किया कि बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं और यह सरकार केवल नाटक और ढोंग में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को मौका मिला, तो राज्य से बेरोजगारी और अपराध का सफाया किया जाएगा।
जनता का मूड बदल रहा है
विधायक का कहना है कि जनता अब समझ चुकी है कि ‘डबल इंजन’ की सरकार का मतलब केवल दोहरी विफलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बिहार में एक नई राजनीतिक सुबह होगी।

