POLITICS

बिक्रमगंज में मोदी की जनसभा की तैयारियां जोरों पर: सम्मेलन में NDA कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रोहतास जिले का विक्रमगंज क्षेत्र पूरी तरह से तैयार है, जनसैलाब उमड़ने को बेकरार है और तारीख तय है 30 मई। इसी दिन बिक्रमगंज की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक सभा होने जा रही है। जिसको लेकर बक्सर के नगर भवन में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां जदयू और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।

ललन सिंह का ऐलान: “सम्मान की लड़ाई है, बिक्रमगंज चलें –

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मोदी जी न केवल देश के गौरव हैं, बल्कि सम्मान और स्वाभिमान के प्रतीक भी हैं। उनका आगमन सिर्फ सभा नहीं, एक आंदोलन है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि “पहलगाम में निर्दोषों की हत्या का बदला मोदी सरकार ने आतंक के घर में घुसकर लिया। यही है नया भारत।”

“22 मिनट में आतंक का अंत” – नित्यानंद राय का प्रहार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा  कि “भारत अब चुप नहीं बैठता, जवाब देता है। ऑपरेशन सिंदूर ने साफ कर दिया कि आतंकवाद अब नहीं बचेगा।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 30 मई को मोदी की सभा में ऐसी भीड़ उमड़े कि इतिहास बन जाए।

“हर घर से पहुंचेगा कार्यकर्ता” – दिलीप जायसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एलान किया  कि “हर गांव, हर बूथ, हर घर से कार्यकर्ता आएगा। यह सभा नहीं, मोदी जी के लिए जनता का प्रेम होगा।” सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर दिखी एनडीए की ताकत। सम्मलेन की अध्यक्षता की जदयू जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने, और संचालन किया भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने।

 

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जेडीयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव व संचालन बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की। मौके पर मएलसी जीवन कुमार, पूर्व मंत्री संतोष निराला, पूर्व विधायक दिलमणी देवी, अंजूम आरा, हरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अभिषेक पटेल, पिंटू ठाकुर, आजाद सिंह राठौड़, संतोष चौधरी, लाल सिंह, राज रवि, प्रीति पटेल, दुर्गावती चतुर्वेदी, विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, राजवंश सिंह, प्रियव्रत सिंह, प्रदीप दुबे, विनोद राय, अमित पांडेय, धनंजय निर्गुण, धनंजय राय, मनोज पांडये, पुनीत सिंह, मीना सिंह कुशवाहा, रानी चौबे, संध्या पांडेय, इंदू देवी, रेखा देवी, सुधा गुप्ता, वर्षा  पांडेय, उमाशंकर राय  सहित बड़ी संख्या में एनडीए नेता व कार्यकर्ता।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button