ई रिक्शा से टकराई बाइक, एक की मौत दो अन्य घायल
मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा चुन्नी मुख्य पथ पर हुआ हादसा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चाैसा-चुन्नी मार्ग पर गैस एजेंसी के समीप बुधवार काे ई-रिक्शा और बाइक में जाेरदार टक्कर हाे गई। जिसमे बाइक पर सवार एक युवक की माैत हाे गई। वहीं दाे अन्य युवक जख्मी हाे गए। जख्मियाें का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही माैके पर मुफसिल थाना पुलिस पहुंच गई। और शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद शव परिजनों काे सौंप दिया गया।






घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्याेधन राम का पुत्र आकाश कुमार, सियाराम राम का पुत्र जितेन्द्र कुमार और उमेश ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार एक बाइक पर सवार होकर बुधवार की दोपहर चाैसा से चुन्नी के तरफ जा रहे थे। चौसा स्टेशन के समीप गैस एजेंसी के पास एक ई-रिक्शा से बाइक की टक्कर हाे गई। बाइक पर सवार तीनाें युवक गंभीर रुप से जख्मी हाे गए। जख्मियाें काे इलाज के लिए राहगीराें ने सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक आकाश कुमार की मौत सदर अस्पताल पहुंचने पुर्व हाे गई। वहीं दाेनाें युवकों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां से टक्कर मारने वाली वाहन गायब हाे गई थी। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे साैंप दिया। घटना के बाद परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे साैंप दिया गया है। मामले में परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

