बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का विशेष अभियान, 100 लोगों पर मामला दर्ज, 41,000 रुपये जुर्माना वसूला




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक सघन विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।









स्टेशन पर लगे कैंप कोर्ट के माध्यम से महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों, स्टेशन परिसर में बिना कारण घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों और नो-पार्किंग क्षेत्र में ई-रिक्शा खड़ा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान में निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक बिजेंद्र मुनावल, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय, प्रधान आरक्षी बृजेश राय, राजेश कुमार, आरक्षित सोना लाल यादव सहित अन्य स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।




इस विशेष अभियान के तहत कुल 100 लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया। उन्हें मौके पर ही कैंप कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां कुल 41,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि स्टेशन पर अनधिकृत रूप से घूमने वाले असामाजिक तत्वों, दिव्यांग कोच व महिला कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

