OTHERS

फाउंडेशन स्कूल के छात्रों ने रचा सफलता का इतिहास, विद्यालय में सम्मान सभा के साथ मनाया गया उत्सव

विद्या, समर्पण और समर्थन का संगम बना सफलता की कुंजी, फाउंडेशन स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कारों की जीत

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

फाउंडेशन स्कूल लालगंज ने एक बार फिर उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखते हुए कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम दर्ज किए हैं। इस सफलता में अभिभावकों के समर्थन, शिक्षकों की निष्ठा और विद्यार्थियों की मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर विद्यालय में सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

सम्मान सभा में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे, जिन्होंने शिक्षकों के साथ अपनी प्रसन्नता साझा की और मिठाइयों का वितरण कर छात्रों की सफलता का उत्सव मनाया। छात्रों ने सभा में शिक्षकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी कठिन परिश्रम की यात्रा और शिक्षकों के मार्गदर्शन की भूमिका पर प्रकाश डाला। अभिभावकों ने पढ़ाई के दौरान आने वाली कठिनाइयों को सरलता से हल करने वाले विषय-शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने कहा, “विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा में शिक्षक एवं अभिभावक दो प्रमुख स्तंभ होते हैं, जो न केवल प्रतिभा का पोषण करते हैं, बल्कि उन्हें व्यावहारिक और नैतिक दृष्टि से भी समृद्ध करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक-अभिभावक की साझेदारी ही कक्षा और घर के बीच की दूरी को पाटती है, और समय रहते किया गया उचित हस्तक्षेप छात्रों की सफलता में निर्णायक भूमिका निभाता है।

सम्मान सभा में विद्यालय के मेधावी छात्र सूर्यकांत मौर्य, वासु वर्मा, रूद्र चौबे, आदित्य पांडेय, हिमांशु कुमार, आशीर्वाद ओझा, अनुराग सिंह, प्रियांशु चौबे, दिव्या, अंशिका कुमारी, रोहित हजारिका, सुमित कुमार प्रसाद, उत्कर्ष रस्तोगी, अमन कुमार, देवराज सिंह, अभिषेक कुमार रौशन, तान्या राय, दिव्या कुमारी, मृणाल शेखर, अंजली कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, हिमांशु राज, धीरज कुमार सिंह, विद्या सिंह, सुहानी, वंशिका, सूरज मिश्रा, विद्या कुमारी, अंकुर राज सिंह, श्रेया उपाध्याय, श्रद्धा कुमारी,आयुष उपाध्याय, शुभम पांडेय, आशीष, अर्चना, अमरनाथ, सिया उपाध्याय, आदित्य कुमार एवं आशुतोष तिवारी उपस्थित थे।

विद्यालय के टाॅपर्स शांभवी, तान्या राय, अमरनाथ, दिव्या, अंशु कुमारी, राखी कुमारी, शालिनी सिंह, आशुतोष तिवारी, प्रियांशु राज एवं शोऐब अख्तर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर दसवीं एवं बारहवीं के शिक्षक वरूण सर , अनिल ओझा, चंदन मिश्रा, प्रणव सर, चंदन सिंह, अमित सिंह, अमित कुमार, शिवम आदित्य, शिवम सर , रामायण राय, बिरेंद्र प्रधान, मीना मैडम , वंदना मैम , राजेश कुमार,विनय पाठक , अजय सिंह विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज त्रिगुण, एकेडमिक एक्सिलेंस हेड एस के दुबे उपस्थित रहे। जहाँ एक ओर दसवीं कक्षा के छात्र नए सत्र की पढ़ाई को लेकर उत्साहित दिखाई दिए, वहीं बारहवीं के छात्रों को शिक्षकों द्वारा आगामी शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button