राजद द्वारा मनाया जायेगा अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 50 वां शहादत दिवस




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 50 वां शहादत दिवस पांच सितम्बर को राजद कार्यालय पटना में मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं की एक बैठक शहर के बाईपास रोड स्थित आकांक्षा मैरेज हॉल में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बबन सिंह ने की जबकि मंच संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव रमाशंकर कुशवाहा ने किया।







बैठक में बतौर मुख्य रूप अति पिछड़ा आयोग के सदस्य वीरेंद्र कुशवाहा एवं बक्सर के प्रभारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता मधु मंजरी उपस्थित रही। बैठक को संबोधित करते हुए बीरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने गरीबों, किसानों मजदूरों और कमजोर वर्ग के हक के लिए आजीवन लड़ाई लड़ी। वही मधु मजंरी ने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों को घर घर पहुँचाने की आवश्यकता है और उनके अधूरे सपनों को पूरा करना हम जैसे नब्बे प्रतिशत लोगो की ज़िम्मेवारी है। बैठक को राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा, सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन सिंह, प्रो अखिलेश सिंह, राजद नेता बबन सिंह कुशवाहा, राजद नेता राजेंद्र मौर्या, मनीष सिंह कुशवाहा, ललन सिंह, दिलीप कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा आदि लोगों ने एक स्वर में संबोधित करते हुए कहा कि पाँच सितंबर को राजद कार्यालय पटना चलने हेतु गाँव गाँव जाकर लोगों को ले जाने का काम किया जायेगा। बैठक में अनेको लोग मौजूद रहे।

