OTHERS
सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में गर्व के साथ मनायी गयी बाबू कुंवर सिंह की जयंती




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी तथा अपनी बुद्धि शक्ति और युक्ति से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइंस, बक्सर में अत्यंत हर्ष व उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया गया।








इस अवसर पर भैया बहनों ने हिंदी अंग्रेजी में भाषण, काव्य पाठन, गायन तथा चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से श्रद्धापूर्ण नमन किया। विद्यालय के आचार्य अनुभव आनंद समेत अन्य आचार्य, दीदी जी ने भी अपने विचार रखे तथा अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा ने बाबू कुंवर सिंह के जीवन की कई घटनाओं पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।





