OTHERS

फाउंडेशन स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह “इंद्रधनुष” का हुआ भव्य आयोजन 

विद्यार्थियों की सृजनशीलता और रचनात्मकता को मजबूत करने के उद्देश्य से वार्षिक परीक्षाओं के समापन के पश्चात आयोजित होता है इंद्रधनुष कार्यक्रम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को फाउंडेशन स्कूल इटाढ़ी रोड में वार्षिकोत्सव समारोह “इंद्रधनुष” का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन में विज्ञान, कला, खेल, स्व-रोजगार, रचनात्मकता और संस्कृति के विविध रंग एक इंद्रधनुष की भांति दृश्यमान हुए। कार्यक्रम के माध्यम से  संवेदनशीलता, भावनात्मकता, बौद्धिकता और रचनात्मकता से समृद्ध होकर चेतना को उन्नत करना, विद्यार्थियों का रूपांतरण कर उन्हें बेहतर मनुष्य के रूप में ढालना है। प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और उसकी प्रतिभा का सम्मान व उत्सव होना चाहिए। विद्यार्थियों की नैसर्गिक प्रतिभा का पोषण, संरक्षण और निखार करते हुए उनकी चेतना के विस्तार एवं व्यावहारिकता को बढ़ाने के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की क्षमता को परखना है।

 

स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रत्येक वर्ष वार्षिक परीक्षाओं के समापन के पश्चात आयोजित होने वाला यह समारोह नए शैक्षणिक सत्र का उमंग और हर्षोल्लास के साथ स्वागत करने का अवसर भी प्रदान करता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार समूह में कार्य करते हुए विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, गेम स्टॉल, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रदर्शनी-सह-बिक्री केंद्र और हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टॉल लगाकर अभिभावकों को प्रभावित और आश्चर्यचकित किया। विद्यार्थियों की सृजनशीलता और रचनात्मकता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित यह समारोह संध्या 4 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों की उपस्थिति ने शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों की जीवंतता को प्रदर्शित किया। इस बार का आयोजन हर दृष्टिकोण से उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करने वाला सिद्ध हुआ। संध्या 4 बजे से 6 बजे तक विभिन्न स्टॉलों पर दर्शकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने ऊर्जा और उत्साह का अनुपम माहौल रचा। विद्यालय के खेल प्रांगण की मनमोहक सज्जा और कला के विविध प्रदर्शनों ने दर्शकों को लगातार आकर्षित किया, जहां वे फोटो खींचते नजर आए। प्रत्येक स्टॉल अपने आप में विशिष्ट था. अपनी विचारधारा, पोशाक, व्यंजन, खेल और नियमों के साथ हर स्टॉल एक कहानी कह रहा था।

 

सूर्यास्त के पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस समारोह का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र और निदेशिका  मोनिका दत्त मिश्र ने सभी गणमान्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के एकेडमिक एक्सिलेंस हेड डॉ. एस.के. दुबे ने सभी विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। नर्सरी से कक्षा ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हर कार्यक्रम ने महत्वपूर्ण संदेश दिया। दो घंटे तक चली इन प्रस्तुतियों के दौरान अभिभावक और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर प्रदर्शन का आनंद लेते रहे।

प्राचार्य विकास ओझा ने सत्र 2024-25 की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना और विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धियों के प्रति अपना ऊर्जावान समर्थन व्यक्त किया। निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि फाउंडेशन स्कूल की टीम एकजुट होकर उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्यालय बाल-केंद्रित शिक्षा नीति पर कार्य करता है, जहां व्यक्ति से अधिक टीम को प्राथमिकता दी जाती है। उप-प्राचार्य मनोज त्रिगुण ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में गणेश वंदना, संविधान पर नाटक, प्रायमरी ग्रुप डांस, समूह गीत – आंखों हम सब हाथ मिलाए , सूरज जैसे चमकेंगे समूह नृत्य प्रायमरी वर्ग, वीर कुंवर सिंह एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के उपर डांस-ड्रामा, महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ पिरामिड, समूह नृत्य सीनियर वर्ग, मोबाइल एडिक्शन नाटक, महाभारत डांस-ड्रामा, लगान डांस-ड्रामा, समूह गीत-अयि गिरिनन्दिनि, एकता में अनेकता के संदेश को लिए विभिन्न राज्यों के फोक डांस।

इस आयोजन में विद्यालय के अभिभावकों सहित अन्य कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही I जिसमे कौशल कुमार प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय- नवानगर, भरत प्रसाद निदेशक मिलेनियम स्कूल, सरोज सिंह निदेशक बिहार सेंट्रल स्कूल, प्रकाश पांडे निदेशक ग्लोबल स्कूल, सतीश चंद्र त्रिपाठी  निदेशक बाल विकास विद्यालय, चंदन मिश्रा निदेशक सभापति मिश्र कॉलेज, मनोज चौबे निदेशक फाउंडेशन स्कूल डुमरांव, अतुल पाठक प्राचार्य आदित्य इंटरनेशनल स्कूल, प्रतीक चौबे प्राचार्य फाउंडेशन स्कूल डुमरांव, शशि भूषण मिश्र अध्यक्ष बक्सर विद्वत प्रकोष्ठ, धर्मवीर दुबे उप प्राचार्य कैंब्रिज स्कूल, गुड्डू पांडे संगीत शिक्षक, डॉ श्रवण तिवारी सचिव-रेड क्रॉस सोसाइटी, डॉ दिलशाद आलम-साबित खिदमत फाउंडेशन, प्रोफेसर डॉ मनन मिश्र वैद्य वाटिका बक्सर की गरिमामई उपस्थिति रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button