आलू लदा ट्रैक्टर पलटा, बोरे से दबकर व्यवसायी की मौत
बक्सर चौसा मुख्य मार्ग स्थित लाढ़ोपुर नारा के समीप हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग स्थित लाढ़ोपुर नारा के समीप ट्रैक्टर पलटने से 24 वर्षीय आलू व्यवसायी लव कुमार की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के गिद्धा थाना क्षेत्र के बीरमपुर निवासी दीनबंधु यादव का पुत्र लव कुमार आलू का कारोबार करता था । वह भोजपुर से आलू लोड कर बक्सर के चौसा बाजार जा रहा था। कारोबारी ट्रैक्टर के ट्राली में लदे आलू के बोरे के ऊपर ही सो रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर लाढ़ोपुर नारा के पास एक मोड़ पर पहुंचा, चालक ने संतुलन खो दिया। अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिससे ट्रॉली पर सोया लव कुमार बोरे के नीचे दब गया। भारी बोरे के नीचे दबने और दम घुटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने शव निकाला। पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक घर का इकलौता कमाउ सदस्य था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




