सदर अस्पताल में आईसीयू आरम्भ कराने के लिए हरे कृष्ण यादव ने पुनः आरम्भ किया आंदोलन
सिविल सर्जन को अस्वस्थ्य होने की सूचना देकर छुट्टी पर गए आईसीयू ने नियुक्त डॉक्टर आरा में अवस्थित क्लिनिक में मरीजों का कर रहे है इलाज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
एक कहावत “दोनों हाथ में लड्डू” सटीक बैठ रहा है सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में नियुक्त डॉक्टर अजित कुमार सिंह पर जो सदर अस्पताल में योगदान के बाद स्वास्थ्य खराब होने की वजह से लम्बी छुट्टी पर चले गए है। वही दूसरी तरफ आरा के केजी रोड में स्थित अपने क्लिनिक में रोजाना मरीज देख रहे है। इस तरह सदर अस्पताल से भी अपना वेतन उठाएंगे और क्लिनिक से भी अच्छी कमाई कर रहे है।








शनिवार को स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले समाजसेवी कृष्णा सिंह यादव ने फिर से एक बार आईसीयू चालू करने को लेकर सदर अस्पताल में अवस्थित आईसीयू वार्ड के समक्ष धरना पर बैठ अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किये और नियुक्त डॉक्टर का आरा अपने निजी क्लिनिक में इलाज करने का वीडियो भी जारी किये। सदर अस्पताल पहुंचे युवाओं में श्रीकृष्ण सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने सदर अस्पताल में करोड़ों खर्च से बने आईसीयू को शुरू कराने के लिए लगातार अभियान चलाया है। इस क्रम में जिले में सीएम प्रगति यात्रा के पूर्व आईसीयू आरम्भ कराने की मांग अधिकारियों के साथ ही विभाग के आला अधिकारियों से भी किया था। अन्यथा प्रगति यात्रा के दौरान काला झंडा दिखाने की बात कहा था। आनन फानन में विभाग ने आईसीयू की 15 फरवरी से ही शुरूआत करने का पत्र जारी कर दिया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आईसीयू का केवल ताला खुलने की बजाय कोई कार्य प्रगति नहीं हुआ। जिसके कारण यह शुरूआत कागजों में ही सिमट गया है।




केंद्र के कागजों में ही संचालित होने के कारण आजतक एक भी मरीजों को इलाज नहीं मिल सका है। जिसके कारण आईसीयू जैसी महंगे इलाज की सुविधा जिले के लोगों को नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर एक बार फिर युवाओं में आक्रोश कायम होने लगा है। उन्होंने शनिवार को सिविल सर्जन को जल्द केंद्र को संचालित करने को लेकर मांग की है। इस संबंध में सिविल सर्जन शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि डॉ नियुक्ति के बाद से ही स्वास्थ्य का हवाला देकर लंबी छुट्टी पर चले गये है। जिसके कारण आईसीयू में सुविधा नहीं मिल पा रही है। किसी तरह की आगे व्यवस्था के बाद ही आईसीयू की सुविधा मिल सकेगी।
वीडियो देखें :

