महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के निःशुल्क शिक्षा केंद्रों पर परीक्षा के परिणाम की हुयी घोषणा
मेरा यह अभियान समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों को भी उनके मौलिक अधिकार शिक्षा से वंचित न रहना पड़े : राजकुमार चौबे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे द्वारा जिले में आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े परिवारों के बच्चों के लिए चलाये जा रहे नि:शुल्क केंद्रों पर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की समय-समय पर परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं, ताकि उनके ज्ञान और बौद्धिक स्तर का आकलन किया जा सके।








इसी क्रम में 25 फरवरी, मंगलवार से सभी नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों पर जांच परीक्षा की शुरुआत की गई थी जिसका बच्चों का परिणाम आज घोषित हुआ साथ ही परिणाम घोषित किये जाने के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर राजकुमार चौबे ने कहा, समाज में फैली अज्ञानता के अंधकार को दूर करने का एकमात्र माध्यम शिक्षा है। समाज के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकार है। मेरा यह अभियान इसलिए है ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों को भी उनके मौलिक अधिकार शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जिले के हर गरीब और वंचित परिवारों का उत्थान हो सके।



परीक्षा के परिणाम की घोषणा के दौरान शिक्षा केंद्र पर राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, विश्वामित्र सेना जिला संयोजक मोहित दुबे, शिक्षा संयोजक धीरज कुमार सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। वही अंत में सभी बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी एवं बच्चों को अबीर गुलाल एवं मिठाई का वितरण भी किया गया।
वीडियो देखें :

