OTHERS

जिले के सात शिक्षकों की सेवा समाप्त, शेष पर चल रही है कार्रवाई

 जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से स्पष्टीकरण

न्यूज़ विज़न। बक्सर 
बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। जिसमें सर्वप्रथम डीएम द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। इस दौरान डीईओ द्वारा अवगत कराया गया कि लंबी अवधि से अनुपस्थित कुल 18 शिक्षकों में से 07 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। शेष शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है।

शिक्षकों पर ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त को लंबे समय से अनुपस्थित एवं फर्जी शिक्षकों की अपने स्तर से गहन समीक्षा करते हुए जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नियोजन समिति से समन्वय स्थापित कर बैठक करने का निर्देश दिया गया। अनियमितता के आलोक में कितने विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई है, के संबंध में प्रगति शून्य होने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को विद्यालयों का चयन करते हुए जीर्णोद्धार कार्य एवं मॉडल बनाने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। जिले में अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों के अनियमितता की स्थिति में कठोर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को इसका नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अब तक कितने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की है, के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्धि करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों की गहन समीक्षा करते हुए लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की सूची समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा अब तक कितने विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाई गई है। पायी गयी अनियमितता के क्रम में कितने पर कठोर कार्रवाई की गई है, के संबंध में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र बक्सर में संचालित तीनों योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विद्यालयों में उक्त तीनों योजनाओं के लिए नोडल पदाधिकारी नामित कर दिया गया है। 12वीं क्लास के बाद कितने बच्चों के द्वारा आगे की पढाई नहीं की जा रही है। इसका सतत जाँच करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित कराने का निर्देश दिया गया। ताकि वैसे बच्चों को चिन्हित करते हुए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भता का लाभ दिया जा सकें। साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत अगले वितीय वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही अप्रैल एवं मई में कम से कम 30 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

असंतोषजनक कार्य करने वाले टोला सेवक होंगे कार्यमुक्त

साफ-सफाई से संबंधित एजेंसियों की जाँच कर जाँच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई कार्य का विशेष रूप से जाँच करेंगे। बैठक में पाया गया कि टोला सेवक के कार्यों का कोई अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टोला सेवक के कार्यों का समीक्षा कर असंतोषजनक कार्य करने वाले टोला सेवकों को कार्य मुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित समीक्षा बिंदुओं के आलोक में प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। शिक्षा विभाग की बार बार समीक्षा के दौरान भी अपेक्षित प्रगति परिलक्षित नहीं हो रही है, जो खेदजनक है। निर्देश दिया गया कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बक्सर, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button