गोकुल जलाशय को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के ब्रह्मपुर एवं चक्की प्रखंड अंतर्गत गोकुल जलाशय को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की कवायद में जिला प्रशासन जुट गया है। अब इस दियारा क्षेत्र को विकास की कई योजनाओं सुसज्जित किया जाएगा। अब यहां के लोगों में फिर से एक बार नए सिरे से एक उम्मीद की लहर जगी है








इस सम्बन्ध में एसडीएम राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोकुल जलाशय क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए ब्रह्मपुर अंचल की नापी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। चक्की अंचल की नापी हो रही है। जमीन का सीमांकन किए जाने के बाद पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने के कई प्रारूप यहां होंगे। वाटर स्पोर्ट्स, भागड़ में नौका परिचालन, मिथिला हाट की तर्ज पर बाजार सहित अन्य कई पर्यटन की आपार योजनाओं को यहां मूर्त रूप दिया जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों में गोकुल जलाशय के सौंदर्यीकरण और विकास कि आस एक बार फिर जगी है।



अभी तक इसके विकास के लिए बनी योजनाएं फाइलों में ही सिमट कर रह जाती रही हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पिछले अधिकारियों की उपेक्षा नीति के चलते यह महत्वपूर्ण गोकुल जलाशय अभी अपने अस्तित्व का संकट झेल रहा है। अब यहां के लोगों में नए सिरे से एक उम्मीद की लहर जगी है। बता दें कि ब्रह्मपुर प्रखंड का गोकुल जलाशय एक प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यह जलाशय न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है, बल्कि बाहरी पर्यटकों के लिए भी एक बेहतरीन गंतव्य बन सकता है। अब यहां प्रशासन जलाशय में बोटिंग, कयाकिंग और मछली पकड़ने जैसी गतिविधियां शुरू करने की कवायद में जुटा हुआ है, जिससे रोमांचक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

