OTHERS

एमपी हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर  देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्राचार्य अरविन्द कुमार यादव द्वारा वर्षों से बंद पड़े स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृकित कार्यक्रम का पुनः एक बार करवाया आरम्भ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के एमपी हाई स्कूल परिसर में देशभक्ति और सांस्कृतिक उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार यादव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ, अभिभावक और अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत से हुई, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद छात्रों और छात्राओं ने बारी-बारी से भाषण, नृत्य, संगीत और नाटक जैसी विविध प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा विभिन्न राज्यों के परिधानों में छात्राओं का प्रदर्शन, जिसने “अनेकता में एकता” का संदेश बड़े ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। वर्षों बाद विद्यालय में इतने बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे।

 

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। छात्राओं की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के मुख्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। इनमें रजनीश पाठक, अनूप कुमार, विनोद चौबे, पुरुषोत्तम पांडे, अनिता कुमारी, अनु सिंह, रूबी कुमारी, बबिता कुमारी, गीता कुमारी, पवन यादव, बैकुंठ कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे।

कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में अलीशा सिंह, खुशी पांडे, खुशी तिवारी, एंजेल वर्मा, रिया पांडे, पायल कुमारी, रागिनी कुमारी, रीता कुमारी, निभा सिंह, मानसी यादव, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, आंचल कुमारी आदि का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। विद्यालय प्राचार्य अरविंद कुमार यादव ने कार्यक्रम के समापन पर सभी एनसीसी कैडेट्स तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकारिणी के शिक्षाविद सदस्य राम मुरारी भी उपस्थित रहे। देशभक्ति और सांस्कृतिक उत्साह से ओतप्रोत यह कार्यक्रम उपस्थित लोगों के लिए यादगार बन गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button