प्रेम की जंग जीत, जिंदगी की जंग हार गयी निराशा
प्रेम विवाह के लगभग एक माह बाद ही कर ली आत्महत्या




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत वैदा गॉव में रविवार को नवविवाहिता ने अपने ससुराल में ही प्यार की जंग जीतने के लगभग एक माह के बाद जिंदगी की जंग हार गयी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी मुरार थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहगंज गांव की निराशा सिंह और मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव निवासी गोलू यादव की प्रेम कहानी गुप्ता धाम यात्रा के दौरान शुरू हुई थी। जहां पहली मुलाकात में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और महीनों तक मोबाइल पर बातचीत जारी रही। इसी बीच कुछ दिन पूर्व गोलू यादव कुंभ स्नान का बहाना बनाकर प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन सीधे फतेहगंज पहुंच गया, जहां वह अपनी प्रेमिका से मिला। जहां ग्रामीणों ने दोनों को साथ पकड़ा, जिसके बाद लड़की के परिजन नाराज हो गए। हालांकि, निराशा के अडिग प्रेम और ग्रामीणों के समझाने पर परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। और दोनों की शादी पहले मंदिर में और फिर बिक्रमगंज कोर्ट में कराई गई।
शादी के बाद जब ससुराल में निराशा को अपनाने से इनकार कर दिया, तो पुलिस के हस्तक्षेप से उसे ससुराल में जगह मिली। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन लगभग एक महीने बाद रविवार को निराशा ने आत्महत्या कर ली। आखिर क्या कारण था कि प्रेम की जीत के बावजूद उसने यह कदम उठाया? पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस सम्बन्ध में डीएसपी अफाक अख्तर ने बताया की एफएसएल टीम पहुंच जांच कर रही है। हर बिंदुओं पर जाँच किया जा रहा है और आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




