जिला क्रिकेट लीग का शुभारम्भ 9 फ़रवरी से, 11 क्लबों का हुआ पंजीकरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला क्रिकेट संघ द्वारा सत्र-2024-25 का,”जिला क्रिकेट-लीग” सीनियर डिवीजन का शुभारम्भ 9 फरवरी से आई.टी.आई मैदान पर प्रारंभ किया जा रहा है।








इस सम्बन्ध में जिला क्रिकेट-लीग आयोजन समिति के संयोजक विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 11 क्लबों का पंजीकरण “सीनियर डिवीजन” में किया गया है। इन 11 क्लबों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में सभी टीमों को चार-चार मैच खेलने को मिलेंगे उसके उपरांत दोनों ग्रुपों से अंक के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीम सुपर लीग में प्रवेश करेंगी, जहां वे आपस में “लीग-चैंपियनशिप” के लिए एक दूसरे से मैच खेलेंगी।



उन्होंने बताया कि “जूनियर- डिवीजन” में इस सत्र में 7 टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है। उनका भी टाई-शीट तैयार हो गया है। जिसे “दसवीं की बोर्ड परीक्षा” के बाद जारी कर दिया जाएगा। उसमें भी सभी टीमें आपस में चार-चार मैच खेलेंगी। जिसकी विस्तृत जानकारी सभी टीमों को समय से पूर्व दे दी जाएगी।

