राम के नाम पर वोट मांगने वाले कब तक शिक्षा और विकास से वंचित रखेंगे बक्सर को : अनिल कुमार
मुख्यमंत्री पुरानी योजनाओं को दोबारा घोषणा कर जनता को बरगलाने की कर रहे है कोशिश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा कर जनता को ठगने का काम किया गया है। मुख्यमंत्री और प्रशासन ने कई योजनाओं की घोषणा तो की, लेकिन धरातल पर उनका कोई असर नहीं दिख रहा है। पुरानी योजनाओं को दोबारा घोषणा कर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। उक्त बातें शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा।








अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2012 में आर्सेनिक मुक्त पानी देने का वादा किया था, जो आज तक अधूरा है। बक्सर में बायपास का निर्माण भी अब तक नहीं हो सका। उन्होंने सवाल उठाया कि डबल इंजन की सरकार को आखिर कितना समय चाहिए? बसपा नेता ने स्थानीय सांसद और विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांसद के कार्यकाल के छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी योजना का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो पाया है। इटाढ़ी गुमटी और चौसा में ब्रिज का निर्माण कब होगा, इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद बनने के बाद बक्सर के सांसद जनता से दूर हो गए हैं और विकास कार्य ठप पड़ा है।
अनिल कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और बक्सर की जनता के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर कब मिलेगा? मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बक्सर में दलित छात्रों को छात्रावास से बेदखल करने की साजिश हो रही है और उनकी छात्रवृत्ति भी बंद कर दी गई है।



बसपा नेता ने कहा कि राम की शिक्षा स्थली कहे जाने वाले बक्सर को बीते 20 वर्षों में सरकार एक कॉलेज तक नहीं दे पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राम के नाम पर वोट मांगने वाले आखिर कब तक बक्सर को शिक्षा और विकास से वंचित रखेंगे? बक्सर के विकास को लेकर बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह गंभीर है और सरकार की घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार विकास के लिए गंभीर है, तो उसकी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का रोडमैप जारी करे। बसपा विकास के लिए हर उस दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी, जो बक्सर को आगे ले जाने का काम करेगा।
बसपा नेता ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्होंने बक्सर के साथ झूठा वादा क्यों किया? विकास के नाम पर बक्सर को सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा ही क्यों मिला? उन्होंने दोहराया कि बहुजन समाज पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी और सरकार से जवाब मांगेगी। मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, अभिमन्यु कुशवाहा, शिवबहादुर पटेल, मनजी यादव, सुभाष अम्बेडकर, जे पी यादव, जयराम भारती इत्यादि मौजूद रहे।

