बद्री सिंह ‘बागी’ के जयंती और पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का हुआ आयोजन
न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को शहर के पीपी रोड जहाज घाट स्थित बागी जी के हाता में बद्री सिंह ‘बागी’ के जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया। बद्री सिंह ‘बागी’ का निधन 2 फरवरी 1994 के हुआ था एवं उनका जन्म भी 2 फ़रवरी को ही हुआ था। आयोजित स्मृति सभा की अध्यक्षता बालक दास ने किया एवं संचालन इस सभा के आयोजक युवा नेता रामजी सिंह ने किया।
स्मृति सभा में उपस्थित अतिथियों ने बड़ी आस्था के साथ बागी जी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सभी ने उनसे जुड़ी कई यादगार पहलुओं, उनके व्यक्तित्व, उनके ओजस्वी भाषणों और उनके बागी तेवरों को याद करते हुए कहा कि बागी जी हमेशा कहा करते थें कि मैं बक्सर का बागी हूँ और ये बागी का बक्सर है। वे आजीवन दबे-कुचलों की आवाज बने रहे। उनके समर्थन में उन्होंने कई आंदोलनों को अंजाम दिया। सभा में शिवप्रकाश राय, अनिल त्रिवेदी, प्रदीप शरण, नागेंद्र जी, प्रमोद केशरी, दिलीप राम, जितेंद्र ठाकुर, मुन्ना पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे। वही धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर पांडेय किया।
वीडियो देखें :