OTHERS

देशव्यापी विरोध दिवस के तहत वामदलों ने किया किया प्रदर्शन

 न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

वामदलों द्वारा देशव्यापी विरोध दिवस के तहत बक्सर में भाकपा-माले सहित वामदलों ने किया प्रदर्शन। अंबेडकर चौक पर भाकपा-माले, माकपा और भाकपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया  साथ ही, पार्टी ने अमित शाह से इस्तीफा भी मांगा है।

 

वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणा का ही प्रदर्शन है. मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है। लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद करेगी। प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले के नगर सचिव ओम प्रकाश, करण, संजय सिंह, राम, प्रमोद कुमार, राजाराम, परमहंस सिंह(सचिव माकपा), अरुण ओझा(भाकपा), लालजी सिंह, रामचंद्र प्रसाद, अमर यादव, मोती लाल, RYA के संयोजक राजेश सिंह, दिपु कुमार, Aisa के जिला सचिव अनुप शर्मा, नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ, नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, पवन भारती, लक्ष्मण कुमार, सागर सम्राट, कुंदन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button