शिक्षा समिति की बैठक में विद्यालय की जर्जरता पर चर्चा, नया भवन बनवाने का प्रस्ताव




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के गजाधरगंज वार्ड 21 स्थित आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक अध्यक्ष अंजू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य गौरव कुमार सिंह ने विद्यालय को बेहतर संचालन के लिए और भवन को जीर्ण शीर्ण स्थिति को रखते हुए कहा की विद्यालय का निर्माण वर्ष 2001 में मिट्टी के गारा से जोड़ाई कर प्लास्टर किया गया था। जो अब शरद से दीवाल झड़ने लगा है साथ ही छत टूट कर बार बार गिर रहा है। जिससे कभी भी हादसा की आशंका बनी रहती है।
वही उन्होंने कहा की विद्यालय का क्षेत्र बहुत ही लंबा है, और 515 बच्चो का नामांकन है जिस वजह से दो सत्र में संचालन किया जाता है। वही मात्र पांच कमरा होने की वजह से दो क्लास बाहर में चलाया जाता है जो गर्मी और बरसात में पढ़ाई बाधित होता है। वही विद्यालय का पोषक क्षेत्र आदर्श नगर, चीनी मिल, शांति नगर, गजाधरगंज अंतर्गत दलित बस्ती के बच्चे आते है। वही विद्यालय की जर्जरता को लेकर जर्जरता को लेकर शिक्षा विभाग को पत्र प्रेषित भी किया गया है। इन समस्याओं को सुनने के बाद शिक्षा समिति के सदस्यों ने कहा की शिक्षा विभाग दो पुराने भवन की जगह दो नया दो मंजिला बिल्डिंग बनवाए जिससे बच्चे सुरक्षित रहे और पठन पाठन भी सुचारू रूप से चल सके। इसके अलावा विद्यालय में जर्जर बेंच डेस्क, परिसर में जल जमाव समेत समय अवधि और साफ सफाई पर भी चर्चा किया गया। बैठक के दौरान सचिव मधु श्री, विधायक प्रतिनिधि अमर नाथ पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडे, पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह एवम समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

