अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ को अपनी सम्बद्धता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में मुसाफिरगंज स्थित कार्यालय बीके हाउस परिसर में सम्पन्न हुई।जिसमें उपस्थित सभी जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बासवराज गुरीकर एवं महासचिव कमलाकान्त त्रिपाठी का जिन्होंने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ को अपनी सम्बद्धता प्रदान की जिसके प्रांतीय अध्यक्ष जयराम शर्मा हैं धन्यवाद, साधुवाद ज्ञापित किया। साथ ही खुशी जाहिर किया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में काउंसलर के रूप में कोच्ची (केरल) में जिला के अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे की उपस्थिति बक्सर के लिये गर्व की बात है। इसके लिये बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयराम शर्मा एवं महासचिव दिनेश कुमार सिंह को धन्यवाद दिया।








अंत में अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री चौबे ने कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहा है। यहाँ प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, एमएसीपी का लाभ, राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार 1993 नियमावली के तहत प्रोन्नति लाभ आदि, किसी भी बकाये भुगतान को लटकाये रखना कार्यालय की आदत सी हो गयी है। अब बहुत हुआ इस पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का ध्यान है, हम कार्यालय को सूचना दे चुके हैं। जब आप बीईओ से डीपीओ और डीईओ तक बन सकते हैं तो शिक्षक को प्रोन्नति क्यों नहीं?



उक्त अवसर पर प्रधान सचिव अशोक कुमार पाण्डेय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार तिवारी, सम्मानित अध्यक्ष मायानाथ मिश्र, संगठन सचिव पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जयनारायण प्रसाद, सचिव शैलेन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, अरुण कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, हरेराम हरिजन, विनोद पाण्डेय, मु0 नसीरुद्दीन, त्रिलोकीनाथ पांडेय, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

