पंचमुखी महावीर मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का हुआ शुभारंभ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के मेन रोड पंचमुखी महावीर मंदिर परिसर में मंगलवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। हरि कीर्तन के आयोजक शहर के प्रतिष्ठित मोबाईल व्यवसायी धनु केशरी ने बताया कि उक्त आयोजन घर में लक्ष्मी स्वरूप बेटी होने का मन्नत पूरा होने के उपलक्ष्य में कराया जा रहा है।








वही हरि कीर्तन मंडली के कलाकारों के साथ अन्य लोग “हरे रामा हरे कृष्णा” के सुर में सुर मिलाते हुए भक्ति में लीन रहे। धनु केशरी ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे हरि कीर्तन के पूर्णाहुति के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। मौके पर अर्चना केसरी, मनु केसरी, शिवचंद केसरी, पायल केशरी, बैद्यनाथ केसरी, मोहन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, विनायक केसरी समेत शहर के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। हरि कीर्तन में शामिल लोगों को सम्मानित करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया।




