POLITICS

एमवी कॉलेज में अभाविप के प्रान्त अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन

न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर इकाई द्वारा प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरेंद्र मिश्रा और संचालन कॉलेज मंत्री अर्जुन राय ने किया।

 

मौके पर उपस्थित अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसका प्रांत अधिवेशन प्रत्येक वर्ष होता है जिसमें पूरे दक्षिण बिहार के विभिन्न जिले से कार्यकर्ता उपस्थित होंगे जिसमें विभिन्न तरह के अनुभव एक दूसरे से साझा करेंगे। वहीं नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि इस बार 66वां प्रांत अधिवेशन बाबू वीर कुंवर सिंह कि धरती आरा में होने जा रहा है जिसमें विभिन्न जिला से लगभग 2000 प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें बक्सर जिला से भी सैकड़ों प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिला सह संयोजक नें कहा कि स्वाधीनता के पश्चात अपने भारत देश की हजारों वर्ष की गौरवशाली, वैभव संपन्न परम्पराओं को ध्यान में रखकर उसे पुनः आधुनिक विकसित एवं पारिस्थितिकी दोषों से मुक्त करने का सपना साकार करने के लिए ही विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई।

 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता ने किया। जबकि मौके पर अंशिका सिंह, वंदिता कुमारी, तपस्या कुमारी, पूजा मिश्रा, नंदन कुमार, रतन कुमार, अनिकेत कुमार, रुनझुन कुमार, राहुल वर्मा, अंकुर कुमार, विवेक पाण्डेय, शशिकांत कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button