चकमा देकर उच्चको ने लाखों के गहना समेत नकदी ले उड़े
नगर के गोलंबर हुंडई शो रूम के समीप हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बाइक सवार अपराधियों ने फ़िल्मी स्टाइल में गुरुवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर पर टाटा मोटर्स एवं हुंडई शोरूम के सामने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। घटना के बाद गोलंबर पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुट गई है।








घटना के सम्बन्ध में पीड़ित राजेश सिंह ने बताया की हम अपने परिवार के साथ जमुना चौक स्थित आरके ज्वेलर्स से शादी के लिए आभूषण की खरीदारी कर अपने गाँव बलिहार लौट रहे थे। कार में उनके साथ घर की दो महिलाएं भी सवार थी इसी बीच गोलंबर पर हुंडई शो रूम के समीप दो युवक उनके गाड़ी को रोककर कहने लगे कि उनकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। जिसके बाद मोबिल देखने के लिए कार से जैसे ही नीचे उतरे, तबतक बाइक सवार युवकों ने सबकी आँखों पर मिर्ची पाउडर जैसा एक्सप्रे छिड़कने लगे। जबतक कोई कुछ समझ पाता अपराधियों ने महिलाओं के हाथ से लगभग लाखों रुपये का आभूषण वाला थैला और पर्स में रखे 75 हजार रुपये नगद लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि घर में शादी को लेकर आभूषण खरीदने बक्सर आये थे और लौटने के क्रम में यह घटना हो गई है।



इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया की गोलंबर के समीप गाड़ी से चकमा देकर उच्चकों द्वारा गहना और नगद चोरी की घटना हुयी है जिसकी जाँच की जा रही है साथ ही सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द उच्चकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

