OTHERS
चौसा में कार्यपालक सहायकों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में व्यापक स्तर पर कर्मियों के हुए तबादले के बाद सोमवार को जिले के चौसा प्रखंड स्थित सभागार में पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के हुए स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार एवं सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया संचालन रवि रंजन ने किया।











विदाई सह सम्मान समारोह में प्रखंड के अधिकारी एवं पंचायत कर्मी उपस्थित रहे। वही कार्यपालक सहायकों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर विदाई की गई। वह बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि पंचायत कार्यपालक सहायकों का कार्यकाल सराहनीय रहा। इस मौके पर पंचायत सचिव संतोष कुमार, संजय कुमार, विपिन, लेखापाल आरती कुमारी, दीनानाथ सिंह, मनोज कुमार, अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, हेमलता कुमारी आदि कर्मी उपस्थित रहे।

