लिट्टी चोखा मेला में पहुंचे झारखण्ड हाई कोर्ट के न्यायाधीश, व्यापक ब्रांडिंग पर हुयी चर्चा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर का विश्व प्रसिद्ध लिट्टी-चोखा मेले में रविवार को देशभर से श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें रांची उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ एस एन पाठक भी शामिल हुए थे। मेला में शनिवार से ही कुछ श्रद्धालु अलग अलग माध्यमों से बक्सर पहुंचने लगे थे, जबकि रविवार को कई अन्य ट्रेन और सड़क मार्ग से बक्सर पहुंचे। किला मैदान और चरित्रवन का इलाका उत्साह और श्रद्धा से भर गया था, जहां धुएं और लिट्टी चोखा की सुगंध चारों ओर फैल रही थी।








लिट्टी चोखा मेला में पहुंचे डॉ पाठक ने अपने परिवार के साथ नाथ बाबा घाट पर माता गंगा का विधिवत पूजन किया और फिर किला मैदान में लिट्टी-चोखा का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ”यह भूमि पवित्र है जहां भगवान श्रीराम ने त्रेता युग में पंचकोसी परिक्रमा की थी। मुझे गर्व है कि मैं इस प्रभु श्रीराम की कर्मभूमि पर जन्म लिया हूं। यहां की पंचकोशी यात्रा में शामिल होकर और लोगों से मिलकर एक अनोखी अनुभूति हो रही है। वही उन्होंने इस मेला को व्यापक ब्रांडिंग के लिए कदम उठाये जाने पर भी चर्चा किये।
उन्होंने ब्रह्मपुर मंदिर के निर्माण में अपने सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि वे जल्द ही बक्सर के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करेंगे। इस मौके पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी गंगा घाट और किला मैदान पहुंचे।




