जन्माष्टमी महोत्सव के लिए इस्कॉन केंद्र पड़री के सदस्यों ने शहर में भजन कीर्तन कर किया आमंत्रित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जन्माष्टमी पर्व को महोत्सव के रूप में मनाने को लेकर गुरुवार को इस्कॉन विस्तार केंद्र, पड़री के भक्तों द्वारा शहर के चरित्रवन, किला मैदान, रामरेखा घाट रोड एवं एम पी हाई स्कूल में प्रातः संकीर्तन किया गया। “हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” मंत्र का कीर्तन करते हुए श्री कृष्ण प्रभु के अवतरण दिवस जन्माष्टमी महोत्सव के दिन पड़री स्थित इस्कॉन केंद्र पर आने के लिए नागरिक बंधुओं को हैंडबिल देकर आमंत्रित किया गया।








ज्ञात हो कि पावन वैदिक शिक्षा स्थली बक्सर में इस्कॉन द्वारा एन एच 922 बक्सर -डुमरांव पथ पर ग्राम पड़री में भूमि अर्जित की गई है जिसमें श्रील प्रभुपाद आश्रम का निर्माण हो चुका है। जहां सन्यासी एवं ब्रह्मचारी नित्य भजन कीर्तन करते हैं। इस्कॉन बक्सर के प्रबंधक राजा गोविंद दास ने कहा कि प्रत्येक रविवार को इस्कॉन पड़री, में भजन कीर्तन, गीता पर प्रवचन, आरती एवं भंडारा/ प्रसाद इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस्कॉन के परामर्श दात्री एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डाॅ रमेश कुमार ने कहा कि सामाजिक एवं आध्यात्मिक पुनरुत्थान के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन इस्कॉन द्वारा किया जाता है। सभी भक्त वृंद को शामिल होना चाहिए। युवाओं का चरित्र निर्माण एवं उन्हें संस्कारवान बनाना भी लक्ष्य है।



इस संकीर्तन कार्यक्रम में राजा गोविंद दास, डॉ रमेश कुमार, ओंकार दास, शैलेन्द्र सिंह, मनोज मिश्र, भरत सिंह, संतोष कुमार ने भाग लिया। 26 अगस्त को आयोजित होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव तक प्रतिदिन प्रातः संकीर्तन कार्यक्रम शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में जारी रहेगा।

