मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय और साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित
न्यूज़ विज़न। बक्सर
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय और साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर के सयुक्त तत्वाधान में लगातार तीसरे दिन भी मेडिकल कैंप चीनी मिल मोहल्ले में लगा रहा जहा मुफ्त एम्बुलेंस सेवा भी संचालित किया गया।
बिहार सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पिछले 10 सालों से लगातार डॉक्टर दिलशाद आलम द्वारा ये कार्य आयोजित किया जा रहा है। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय तथा साबित खिदमत ने अपने सदस्यों के साथ जनकल्याण में भागीदारी निभाई। मौके पर डॉक्टर खालिद, डॉक्टर सुरैया, नासिर हुसैन, भोजपुरी कलाकार भूटाली, प्रदीप राय, रौशन कुमार यादव, रौशन श्रीवास्तव, नसीम अंसारी, चीनीमिल पूजा समिति के अध्यक्ष बड़क जी, रोहित चतुर्वेदी, अशोक श्रीवास्तव, इम्तियाज अंसारी सहित अनेकों सदस्य मौजूद थे। रोहित चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार पंडाल को एक नौका यान पर बनाया गया है इसमें राम सीता लक्ष्मण भी बाहर में हैं और अंदर में दुर्गा मां विराजमान हैं। हर साल बिहार सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम का हर रूप में सहायता मिलता है। उनके जैसे समाज सेवी से ही भारत धन्य है। डॉक्टर दिलशाद ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ये पूजा सभी बक्सर वासियों सहित बिहार को ये पर्व की बधाई।