रमेश वर्मा बने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर की कमिटियों का हुआ गठन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को जिला अतिथि गृह में आम आदमी पार्टी बक्सर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान हो गया, वहीं जिला अध्यक्ष के तौर पर बक्सर आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे रमेश वर्मा को जिले की कमान सौंपी गई। रमेश वर्मा मूलत नवानगर प्रखंड के रहने वाले हैं और लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए है।









मौके पर युवा बिहार के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता शुभम उपाध्याय ने घोषणा करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी की पूर्व से ही जिला कमेटी और विधानसभा स्तर पर कमेटियां थी। लेकिन चुनाव को देखते हुए पुनः विस्तार किया गया है। नई कमेटी में पुराने सदस्यों के साथ कुछ नए सक्रिय और राजनीतिक रूप से मजबूत चेहरे भी शामिल किए गए हैं। आम आदमी पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश प्रभारी अजेश यादव ने कहा था कि इसके लिए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा। इसी उद्देश्य से जिला इकाइयों का विस्तार किया गया है। आम आदमी पार्टी बिहार ने बक्सर जिला कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा करते हुए संगठन की लिस्ट जारी कर दिया है।






जिसमे महिला शक्ति की जिलाध्यक्ष रश्मि चौबे, जिला महासचिव रंजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष रवि यादव, जिला सचिव गोविंद यादव, जिला सचिव शशिकांत पांडेय, जिला संयुक्त सचिव शिव जी चौरसिया, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिला प्रवक्ता जयशंकर मिश्रा, जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष रवीश कुमार, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ राजेश कुमार, जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ बबलू ठाकुर, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ राजेंद्र त्यागी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉ साबिर हुसैन, जिला संगठन मंत्री भगवान राम, जिलाध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ हरे राम, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ निखिल कुमार सिंह को बनाया गया। सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिए। सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश संगठन मंत्री का दिल से आभार व्यक्त किए।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव बिहार में भी केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं। अगली यात्रा शाहाबाद में होगी। जनता के समर्थन से कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

