ट्रेन हादसे में मृतकों को भाजयुमो नेताओ ने दी श्रद्धांजलि




न्यूज विजन । बक्सर
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को लगभग 28 साल बाद सबसे बड़ा दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया। जहां एक साथ तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई। जिसमें चेन्नई-हावड़ा, कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और जाकर मालगाड़ी से टकरा गई इस दौरान बेंगलुरु से हावड़ा जा रही सुपर फास्ट डाउन लाइन पर आ गई। इस दौरान तीनो ट्रेनों की जोरदार टक्कर हुई। जिसमें शनिवार की देर रात तक 275 लोगों की मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ प्रियरंजन चौबे के अध्यक्षता में शहर में स्थित सिद्धनाथ घाट के समीप मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। और दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को संभल प्राप्त हो ऐसी भगवान से प्रार्थना की गई। वही घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिस तरह से घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जल्दी बाजी दिखाई उसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने साधुवाद दिया। श्रद्धांजलि सभा में पीयूष राय, रवि शंकर ओझा, अक्षय ओझा, राजीव सिंह, सौरभ चौबे, अविनाश पांडे, रूपेश दुबे, देव कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

