उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के दर्जनों पुलिस अधिकारी व सिपाही को डीआईजी ने किया सम्मानित
डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी समेत नगर, डुमरांव एवं औद्योगिक थानेदार है शामिल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के एसपी मनीष कुमार समेत 23 पुलिस अफसरों को उत्कृष्ट कार्य के लिए शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीनचंद्र झा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे डुमरांव एसडीपीओ समेत तीन इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। किसी कारणवश एसपी कार्यक्रम में शामिल नहीं सके। वही सम्मानित होने वाले पुलिस अफसरों व कर्मियों का चयन पहले ही हो चुका था। इसके बाद बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में इन्हें पुरस्कृत करने का आदेश हुआ था। जिसके के तहत गुरुवार को डिहरी स्थित डीआईजी के कार्यालय में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ।











डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, डुमरांव थानाध्यक्ष शम्भू भगत एवं औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को मिला बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया वही अन्य पुलिस अफसरों व सिपाहियों को साढ़े सात हजार से तीन हजार तक मिली राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर डीआईजी नविन चंद्र झा ने सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के बाद पुलिस ऑफिसर के साथ सभी पुलिसकर्मी काफी खुश नजर आ रहे थे।
सम्मानित होने वालों में संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर युसूफ अंसारी, शुभम राज के अलावा सिपाही पवन कुमार, जय कुमार, अनुराग कुमार, सुदेश कुमार, चंदन कुमार, रविंद्र कुमार, विकास कुमार, धीरज कुमार, ऋषिकेश उपाध्याय, रौशन पासवान, आकाश कुमार, जितेंद्र सिंह, अरूण कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं।

