डीएम ने मध्य विद्यालय बैदा का किया औचक निरीक्षण, पढ़ाई की गुणवत्ता पर दिया जोर



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्या नन्द सिंह ने चौगाईं प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बैदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया गया और पठन-पाठन की स्थिति से संतुष्टि जताई।








निरीक्षण के दौरान पता चला कि विद्यालय में कुल 289 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जिनमें से 245 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। इस दौरान कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से हो रहा था और सभी शिक्षक अपने-अपने कक्षाओं में पढ़ाते हुए पाए गए। विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई संचालित होती है। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से बच्चों की उपस्थिति बनाए रखने और पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और पढ़ाई में किसी तरह की कोताही न हो।




निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे। डीएम ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं व्यवस्था की भी सराहना की, साथ ही सुझाव दिया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी जोर दिया जाए। जिलाधिकारी का यह औचक निरीक्षण शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना और उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्यालय को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

